नयी दिल्ली: दो अक्टूबर (ए) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि बापू के विचार व उनके आदर्श सदा प्रेरणादायी हैं।राहुल गांधी ने राजघाट जाकर बापू की समाधि पर पुष्प अर्पित किए तो सोनिया गांधी और खरगे ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
