गढ़वा,01 जनवरी एएनएस । जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में अवस्थित अयोध्या धाम के सिद्ध पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर प्रेम शंकर दास जी महाराज एवं सतबहिनी के संत हरिदास जी की कुटिया के समीप मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के बैनर तले आम जनों की बैठक की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने सबसे पहले एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। इसके बाद पिछले 20 वर्षों से स्थापित परंपरा के अनुसार आम जनों के द्वारा आयोजित किए जाने वाले मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने मानस महायज्ञ के 20वें आयोजन को लेकर हाथ उठाकर एवं ध्वनि मत से सहमति दी। लोगों ने कहा कि वर्ष 2002 से मानस महायज्ञ की स्थापित परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी धूमधाम से महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी 2021 को महायज्ञ की कलश यात्रा निकाली जाएगी। जबकि पहली मार्च को पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं अरणी मंथन के साथ महायज्ञ की विधिवत शुरुआत हो जाएगी। पहली मार्च से नौ मार्च तक मानस महायज्ञ के दौरान हवन पूजन, मानस का पारायण पाठ एवं भारत के विशिष्ट मंचों से पधारने वाले विद्वत जनों का प्रवचन होगा। जबकि 10 मार्च को महायज्ञ की महा पूर्णाहुति, भंडारा तथा साधु संत एवं विद्वत जनों की विदाई होगी। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि समिति के तीनों कोटि के सदस्य – विशिष्ट स्थाई, स्थाई एवं सामान्य सदस्यों के द्वारा आम जनों के साथ तन, मन, धन से महायज्ञ की सफलता को लेकर मेहनत किया जाएगा। पूर्व की अपेक्षा इस वर्ष आयोजित होने वाला महायज्ञ और अधिक सफलता के साथ संपन्न होगा। इस मौके पर रामदास दुबे, नवल किशोर तिवारी सहित कई लोगों ने अपना विशिष्ट स्थाई सदस्यता शुल्क भी जमा कर दिया। अंत में मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर समिति के उप सचिव सुदर्शन तिवारी, अंकेक्षक द्वय नवल किशोर तिवारी एवं नंदलाल दुबे, संयोजक प्रिय रंजन सिन्हा, अमरेंद्र पंडित, विवेक चौबे, अनूप सिंह, राम रंजन, रामजन्म पांडेय, पारसनाथ सिंह, पूर्व मुखिया जय किशुन राम, देवी दयाल राम, सुखदेव शाह, राम ध्यान साह, दिलीप कुमार पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
