जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके राष्ट्रीय June 11, 2022June 11, 2022Asia News ServiceSpread the loveश्रीनगर,11जून (ए)। जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। रात 12 बजकर 37 मिनट पर आए भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर नीचे थी। अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।