नई दिल्ली, 25 दिसम्बर एएनएस। भारत में एक बार फिर से कोरोना कहर घट बढ़ रहा है। देश में पिछले 24 घंटो में 23,068 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत के कुल मामले 1,01,46,846 हो गए। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में भारत में 336 नई मौतें हुई और इसी के साथ ही पूरे देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,47,092 हो गया।
इसके अलावा अगर देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में मामलों की कमी के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,81,919 पर आ गई है। वहीं अगर कुल डिसचार्ज मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में नए डिस्चार्ज के मामले 97,17,834 पर पहुंच गए हैं।
