पटना, 01 अक्टूबर एएनएस।बिहार की राजधानी पटना में सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार को एक भाजपा नेता को गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए । गोली लगने से भाजपा नेता राजेश कुमार झा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बदमाशो ने घटना को बेउर थाना के तेज प्रताप नगर सीताराम उत्सव हॉल के पास अंजाम दिया है । इस खूनी वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। अलग अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। संपत्ति विवाद सहित कई पहलुओं पर भी पुलिस टीम तफ्तीश कर रही है। हत्या की घटना के बाद भाजपा नेता के परिजनों के बीच कोहराम मच गया। पुलिस कुछ लोग को हिरासत में ली है। हत्या में नजदीकी का हाथ सामने आ रहा है।
