पत्रकार का ‘अपहरण’, सशस्त्र समूह से माफी मांगने के बाद रिहा किया गया

राष्ट्रीय
Spread the love

इम्फाल: 11 फरवरी (ए ) मणिपुर के एक वरिष्ठ पत्रकार को मंगलवार तड़के हथियारबंद लोगों के एक समूह ने उनके घर से कथित तौर पर अगवा कर लिया। हालांकि, एक प्रतिबंधित संगठन को ‘‘आत्मसमर्पण करने वाला समूह’’ कहने के लिए माफी मांगने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

पत्रकार याम्बेम लाबा के परिवार ने कहा कि सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के इस्तीफे के बाद राज्य की स्थिति पर मीडिया से बातचीत में कुछ टिप्पणियां की थीं।