पटना, 22 सितम्बर एएनएस। राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार, प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी, प्रदेश सचिव सरदार रणजीत सिंह ने मंगलवार को संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा की आंतरिक सर्वे रिपोर्ट ने एनडीए की नींद उड़ा दी है। राजद नेताओं ने कहा है कि इस सर्वे में साफ हो गया है कि बिहार में महागठबंधन को 150 से 160 सीटें मिलने जा रही हैं। उन्होंने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट से हताश भाजपा और सहयोगी दलों को जनता का मिजाज समझ में आ गया है और वे अब नए सिरे से अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
वहीं दूसरी ओर बीते 48 घंटे में वाम दलों के नेता दूसरी बार राजद कार्यालय पहुंचे। उन्होंने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और विधायक भोला यादव से बातचीत की। दोनों दलों के नेताओं की यह पांचवी चुनावी मुलाकात थी। बंद कमरे में बिहार चुनाव और सीट शेयरिंग पर लेकर बातचीत तो हुई लेकिन उसका कोई ब्योरा राजद या वाम नेताओं ने सार्वजनिक नहीं किया।
