नयी दिल्ली: 13 जून (ए) आगामी संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा के मद्देनजर रविवार को सुबह छह से रात 10 बजे तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के आसपास स्थित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।