नई दिल्ली-पटना, 10 अक्टूबर (ए)। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को ऐलान किया कि नरेंद्र मोदी की सरकार को मूली तरह उखाड़ फेकेंगे। जिस प्रकार हम पर छापा मारते हैं,हम उसी तरह भाजपा को छाप देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रमुख विषय पर सिर्फ तेजस्वी बोलेंगे। पार्टी के नेता एकजुट हों, इधर-उधर बयान मत दीजिए।
लालू ने कहा कि तमाम राजनीतिक दल को एकजूट होना होगा। अगर कोई नहीं आता है तो उसे देश माफ नहीं करेगा। सभी को एक करने की दिशा में कदम बढ़ाया तो सीबीआई का छापा शुरू हो गया। कभी ईडी की छापेमारी करा दी जाती है।
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में बेरोज़गारी की हालत ऐसी हो गई है कि नरेंद्र मोदी चाय बेचकर प्रधानमंत्री बन गए और जो देश के युवा एमबीए कर बैठे हैं, उन्हें चाय बेचना पड़ रहा है।
