अलीगढ़ (उप्र): 11 अप्रैल (ए) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी जानबूझकर विभाजनकारी मुद्दों को उठाकर जनता का ध्यान बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक संकट और उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था जैसे वास्तविक मुद्दों से भटका रही है।
