व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

कोकराझार (असम), 16 अप्रैल (ए) । असम के कोकराझार जिले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी जबकि गोली लगने से उसका बेटे गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि काजीगांव थानाक्षेत्र के काचूडोला गांव में शुक्रवार रात करीब दस बजे यह वारदात हुई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पानेसर ने बताया कि कुछ लोगों ने बेून सीएच राभा के घर का दरवाजा खटखटाया,उस समय राभा एवं उनके परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे।

पानेसर ने कहा, ‘‘ जब उन्होंने दरवाजा खोला तब बंदूकधारियों ने उनपर गोलियां चला दी। राभा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनका बेटा हिरो ज्योति राभा (23) के बायें पैर में गोली लगी।’’ उन्होंने कहा कि घायल को तत्काल धुबरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस हत्या के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं हुई है और इस वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में आगे जांच की जा रही है।