बलिया, 25 दिसंबर (एएनएस ) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के बांसडीह-रेवती मार्ग पर स्थित बृहस्पतिवार को देर रात ट्रक और बोलेरो की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसडीह-रेवती मार्ग पर कल देर रात ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई , जिसमें शिबू (19) उसका बड़ा भाई अमन (21), रोहित (20) व चालक राहुल (25) घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि इसमें शिबू की मौत हो गई जबकि राहुल को गम्भीर स्थिति के चलते वाराणसी ले जाया गया है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।