प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को ईद की बधाई दी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 31 मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई देते हुए कामना की कि यह त्योहार समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए।उन्होंने अपने X पोस्ट में लिखा,‘ईद-उल-फित्र की हार्दिक बधाई। यह त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। यह त्योहार आपके लिए खुशहाली लाए और आपको आपके सभी प्रयासों में सफलता मिले। ईद मुबारक।