भदोही 23 दिसम्बर एएनएस। यूपी के आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ बुधवार को एक और मुकदमा उंज थाने में दर्ज किया गया। ऊंज थानाक्षेत्र के नवधन गांव के लेखपाल राजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप में केस दर्ज किया है। इसके पूर्व 19 दिसंबर को जिला प्रशासन ने उक्त जमीन को खाली करा लिया था।
ऊंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुशील तिवारी ने बताया कि नवधन गांव स्थित ढाई बीघा ग्रामसमाज की जमीन पर विधायक विजय मिश्र का कब्जा था। उन्होंने उक्त भूखंड पर चहारदीवारी का निर्माण कराया था। पहले तहसीलदार और फिर डीएम कोर्ट से उनके खिलाफ आदेश होने पर 19 दिसंबर को एडीएम शैलेष मिश्र की अगुवाई में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। जमीन की कीमत करीब पांच करोड़ रुपए राजस्व विभाग द्वारा बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में बुधवार को गांव के हल्का लेखपाल राजेंद्र सिंह ने तहरीर दी। उन्होंने विधायक पर ग्रामसभा की जमीन पर जबरदस्ती कब्जे का आरोप लगाया था। मामले से आला अफसरों को अवगत कराने के बाद संबंधित धाराओं में केस दर्जकर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।
