साउथवेस्ट विमानन कंपनी के एक विमान के इंजन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love

ह्यूस्टन: 18 अप्रैल (एपी) साउथवेस्ट विमानन कंपनी के एक विमान के इंजन में बृहस्पतिवार को आग लग गई जिसके बाद उसे ह्यूस्टन हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।

ह्यूस्टन अग्निशमन विभाग के अनुसार, विमान हॉबी हवाई अड्डे से मेक्सिको के काबो सान लुकास के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उसके इंजन में आग गई जिसके कारण उसे लगभग सवा 11 बजे सुरक्षित उतारा गया। विमान में 134 यात्री सवार थे।