पटना, छह मई (ए) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वह मणिपुर में अपने समकक्ष से बात करें और वहां रह रहे बिहार के लोगों को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने को कहें।.
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव से कहा है कि मणिपुर से राज्य के जो लोग घर लौटना चाहते हैं, उनकी सुरक्षित वापसी का बंदोबस्त भी किया जाए।.मुख्यमंत्री कार्यालय से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से मणिपुर में उनके समकक्ष से बात करने को कहा है ताकि वहां रह रहे बिहार के लोगों को समुचित सुरक्षा मिल सके।’’
बयान के अनुसार, कुमार मणिपुर में रह रहे बिहार के लोगों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘उन्होंने मुख्य सचिव से कहा कि राज्य के जो लोग घर लौटना चाहते हैं, उनकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।’’
गौरतलब है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मेइती समुदाय द्वारा उसे अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में ‘ऑल ट्राइबल स्टूडेंट यूनियन मणिपुर’ (एटीएसयूएम) की ओर से बुधवार को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के दौरान चुराचांदपुर जिले के तोरबंग क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।