आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love

पटना: नौ अप्रैल (ए) बिहार के चार जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बेगूसराय में पांच, दरभंगा में चार, मधुबनी में तीन और समस्तीपुर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।बयान में कहा गया है कि कुमार ने राज्य के लोगों से आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सलाह का पालन करने की अपील की है।

इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान राज्य विधानसभा में पेश की गई बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 2023 में आकाशीय बिजली गिरने या वज्रपात से संबंधित 275 मौतें हुईं.