जयपुर: 18 अप्रैल (ए) राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को महिला सफाई कर्मचारी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में लोगों द्वारा पकड़े गए एक व्यक्ति ने पेपर कटर से अपना गला काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
झोटवाड़ा के थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि 40 वर्षीय आनंद शर्मा पिछले 4-5 दिन से एक महिला सफाई कर्मचारी से कथित तौर पर छेड़छाड़ कर रहा था। आज महिला के पति ने आनंद को पकड़ लिया और उसके साथ झगड़ा किया, इस दौरान स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और उसे पीटना शुरू कर दिया।