रांची,24 जुलाई (ए) । देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच झारखंड के लातेहार में कोरोना वायरस से एक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई, वहीं 14 अन्य छात्राओं के संक्रमित पाये जाने के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी निर्मला बरेलिया ने रविवार को दी है। उन्होंने बताया कि लातेहार में इस समय कोरोना का संक्रमण तेज है ।
