जौनपुर, 18 अप्रैल (एएनएस )। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में आज 394 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी जिले में हडकंप मचा है । कल भी यहां 363 मरीज कोरोना के मिले थे।
सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए यहां बताया कि आज प्राप्त 1951 जांच रिपोर्ट में 394 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 1557 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है । जिले में कोरोना वायरस सेअब तक111 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते शुक्रवार को यहां जिला अस्पताल में कई कर्मियों के पाजिटिव पाये जाने से सील कर दिया गया था।
