दलित की बारात में दूल्हे से मारपीट, मामला दर्ज

राष्ट्रीय
Spread the love

आगरा (उप्र): 11 मार्च (ए) आगरा में एक दलित की बारात में लोगों के एक समूह ने दूल्हे पर कथित तौर पर बंदूक की बट से वार किया और जाति आधारित टिप्पणी की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना छह मार्च की है जब विशाल की बारात अजीजपुर गांव पहुंची थी। दूल्हे के पिता मुकेश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने सात मार्च को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 10 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई।पुलिस के अनुसार विशाल की बारात छह मार्च को अजीजपुर गांव आई थी।

इस दौरान, कार में सवार तीन से चार लोगों ने बारात में शामिल लोगों से गोली-गलौज शुरू कर दी और रास्ता मांगने लगे। विशाल के पिता मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि डॉ. बी.आर. आंबेडकर और गौतम बुद्ध की तस्वीरें देखने पर वे कथित तौर पर आक्रामक हो गए और तस्वीरों के शीशे तोड़ दिए।उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों ने विशाल के सिर पर बंदूक की बट से वार कर हमला कर दिया। उन्होंने जाति-आधारित अपशब्द कहे और शादी रोकने की धमकी दी।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देवेश ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी 10 मार्च को दी गई।

शिकायत के आधार पर विष्णु शर्मा और उनके बेटे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने बाद में पुलिस से संपर्क किया इस वजह से प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।

हालांकि, मुकेश कुमार ने दावा किया कि उन्होंने सात मार्च को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला 10 मार्च को दर्ज किया गया।