बेंगलुरु, चार अप्रैल (ए) कर्नाटक के बेंगलुरु जिले में चुनाव ड्यूटी पर लगे अधिकारियों ने मंगलवार को 1.47 करोड़ रुपये मूल्य का 8.6 किलोग्राम सोना और 3.37 करोड़ रुपये नकद जब्त किये।.
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, सी वी रमन नगर निर्वाचन क्षेत्र में उड़ान दस्ते और पुलिस ने 1.47 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया। वहीं, जबकि आयकर विभाग ने पद्मनाभ नगर निर्वाचन क्षेत्र में 3.37 करोड़ रुपये नकद जब्त किए।.बुलेटिन के मुताबिक 47,030 लीटर शराब भी जब्त की गई।
बुलेटिन में बताया गया है कि अधिकारियों को कुल मिलाकर 17.36 करोड़ रुपये की नकदी, 22.35 करोड़ रुपये मूल्य की 3.28 लाख लीटर शराब, 42.66 लाख रुपये मूल्य का 82.85 किलोग्राम मादक पदार्थ, 8.51 करोड़ रुपये मूल्य का 22.691 किलोग्राम सोना, 65.19 लाख रुपये की 93.563 किलोग्राम चांदी और 11.79 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुएं जब्त की गईं।
बुलेटिन के मुताबिक, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 61 करोड़ रुपये की नकदी, सामग्री, शराब और मादक द्रव्य आदि जब्त किये गये हैं।