प्रेमी के घर पर बच्चे के साथ अनशन करना हुआ सफल, चौथे दिन आशिक अपनी मासूका के संग रहने को हुआ तैयार,लेकिन—-

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,08 मई (एएनएस )। यूपी के जौनपुर जिले में महराजगंज इलाके के केवटली गांव में आशिक को पाने के लिए उसके घर के सामने दुधमुंहे बेटे संग माशूका का अनशन पर बैठना शनिवार को सफल हो गया। धरने के चौथे दिन शनिवार को आशिक ने उसके साथ रहना कुबूल कर लिया, कितु उसके स्वजन नहीं माने। ऐसे में दोनों बच्चे संग घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर पेड़ के नीचे शरण लिए हुए हैं। गौरतलब है कि महराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली स्थित बाजार में बीते बुधवार को माशूका अपने आशिक के घर के सामने अनशन पर बैठ गई। आशिक कमरुल वारिस मामले को तूल पकड़ते देख कहीं खिसक गया। शुक्रवार को माशूका ने अपने शौहर से तलाक ले लिया। पुलिस के हस्तक्षेप पर महिला को आशिक की बड़ी मां के घर में शुक्रवार को पनाह मिली। इसके बाद आशिक लौटा और युवती को अपनाने और उसके साथ जिंदगी गुजारने के लिए राजी हो गया। सीओ बदलापुर चोब सिंह ने दोनों के बीच लिखित समझौता कराया।