ठाणे, 18 अप्रैल (ए) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 30 लाख रुपये की लूट के मामले में केरल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमरसिंह जाधव ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि अपराध को 21 फरवरी को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि मुंबई की एक निजी कंपनी के कर्मचारी को ठाणे रेलवे स्टेशन के पास पार्किंग में चार लोगों ने पकड़ लिया था और उससे 30 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया था, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।जाधव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज समेत कई सूचनाओं के आधार पर ठाणे पुलिस ने हाल में केरल से पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से साढ़े सात लाख रुपये नकद और लूट के पैसे से खरीदे गए तीन लाख रुपये मूल्य के दो आईफोन बरामद किए।अधिकारी ने कहा, “पांचों की पहचान कालीकट निवासी विग्नेश पोकेन के (31) और सुहत मोइनुद्दीन खोया टीपी (31), कुन्नूर निवासी प्रबुलदेव प्रेमकुमार पुल्लिवता (25) और अकिल कृष्णा पीवी (27) तथा कोझिकोड निवासी सुबिलेश के बालकृष्णन (32) के रूप में की गई है।”
उन्होंने बताया कि आरोपियों को 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।