उत्तराखंड के रुड़की में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच शनिवार को हुए विवाद को लेकर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ और उनके समर्थकों ने रविवार को तोड़-फोड़ व फायरिंग की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यह हमला केवल एक विधायक पर नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर है। उमेश कुमार ने आरोप लगाया कि नगर निकाय चुनाव में हार के कारण चैंपियन बौखला गए हैं और अब हिंसा का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, “चैंपियन की ये हरकतें उनकी मानसिक हताशा को दिखाती हैं।” उमेश कुमार ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है, और यह फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। उन्होंने भरोसा जताया कि कानून अपना काम करेगा और सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी। उमेश कुमार ने कहा कि इस तरह के कृत्य लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास हैं, और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल उनके कार्यालय पर समर्थकों की भारी भीड़ न्याय की मांग कर रही है। इस बीच पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया है।
