अहमदाबाद,05 दिसम्बर (ए)। गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया। जानकारी के अनुसार, गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में पांच बजे तक 58.68 फीसदी मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, गुजरात विधानसभा चुनाव की 93 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 4.75% मतदान हुआ, जबकि 11 बजे तक 19.17 फीसद लोगों ने अपने मताधितकार का इस्तेमाल किया। वहीं, 1 बजे तक 34.74 फीसद मतदान हुआ और 3 बजे तक 50.51 फीसद मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक राज्य में 58.68 फीसद मतदान हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुखराम राठवा मतदान करने वालों में शमिल हैं।.
