जौनपुर,15 जनवरी एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले के केराकत इलाके से एक ऐसी खबर सामने आई है जहाँ एक व्यक्ति ने सम्पत्ति की लालच में पहली पत्नी के होते हुए दूसरी महिला जो दो बच्चों की मां है, उससे शादी रचा ली है। यह खुलासा तब हुआ जब केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा निवासी अमर कांत के खिलाफ पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मार पीट व जान से मारने की धमकी व पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार पड़ोसी जिला आजमगढ़ के गंभीरपुर थानान्तर्गत ग्राम उमरी गांव निवासिनी नीलम राय ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 12 वर्ष पूर्व मेरी शादी केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा निवासी अमर कांत राय के साथ हुई थी। शादी के बाद एक पुत्री व एक पुत्र पैदा हुए। इस बीच कुछ माह पूर्व मेरे पति ने एक दूसरी महिला जो दो बच्चों की मां है उससे सम्पत्ति की लालच में शादी कर लिया है और विरोध करने पर हमें जान से मारने की धमकी देने के साथ गाली गुप्ता व मारते हैं। पुलिस ने पहली पत्नी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
