काठमांडू: 20 अप्रैल (ए) नेपाल में रविवार को 23 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को बिना किसी दस्तावेज के दस लाख नेपाली रुपये ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसने बताया कि बिहार के मोतिहारी का निवासी राज कुमार ठाकुर भारतीय नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी उसे नेपाल के रौतहट जिले के मौलापुर नगर पालिका में रोका गया।पुलिस ने बताया कि नियमित जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से दस लाख नेपाली रुपये बरामद किये।पुलिस ने बताया कि उसे हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।