हमीरपुर, 15 मई (ए)। यूपी के हमीरपुर जिले में थानाक्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने व गर्भपात कराने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओ में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में हो गई थी। पहली बार ससुराल से वापस आने के बाद गांव का युवक भरत सिंह शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा तथा अश्लील वीडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर ससुराल नहीं जाने दिया। वह लगातार 9 वर्ष से शारीरिक शोषण करता रहा। इस दौरान उसने चार बार मेरा जबरन गर्भपात भी करवा दिया। इस बीच अप्रैल 21 में फिर गर्भधारण करने पर गर्भपात का दबाव बना रहा है। इनकार करने पर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है।
