जौनपुर,05 मई एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के कंधीकला गांव में बुधवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। बदमाशों ने दहशत फैलाने के मकसद से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। घटना के पीछे चुनावी रंजिश कारण माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कलछुली गांव निवासी जवाहर वर्मा के पुत्र संतोष वर्मा(35) बुधवार को दोपहर पास के कंधीकला गांव में पेड़ के नीचे बैठे थे। तभी वहां पहुंचे कई बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली संतोष को लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन संतोष को सीएचसी बदलापुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। पुलिस छानबीन कर रही है। पुुलिस के अनुसार यह घटना दो पक्ष के बीच हुुई मारपीट के दौरान हुुई।
