लखनऊ,19 फरवरी (ए)। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजावादी पार्टी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की 11 और सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया। सूची में पार्टी ने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा जयंत चौधरी की पार्टी को दिए गए सीट मुजफ्फरनगर पर भी सपा ने उम्मीदवार का एलान कर दिया है।
