जौनपुर,11 जून (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर विन्द गांव के पास शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशो ने एक युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली और फरार हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भेजने के बाद लुटेरो की तलाश में जुट गयी।
मिली जानकारी के अनुसार खेतासराय थाना क्षेत्र के मनेक्षा गांव निवासी दीपू पुत्र शम्भू 23 वर्ष अपने बाइक से सरपतहां थाना क्षेत्र के पलिया गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहा था। वह जैसे करीमपुर विन्द गांव के नहर पुलिया पर पहुंचा तो बदमाशो ने उसे गोली मारकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये। गोली युवक के पेट में लगी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
