देवरिया, 06 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक नई दुल्हन रोज अपने पति के मोबाइल से प्रेमी से बात करने लगी। पति ने ऐसा करते हुए पकड़ा तो समझा बुझाकर हालात को सामान्य करने की कोशिश की। लेकिन हालात सामान्य होने की बजाए यहां तक बिगड़ गए कि पत्नी ने प्रेमी को घर बुलाया और पति की आंखों में धूल झोंककर घर के सारे जेवर और 45 हजार रुपए कैश लेकर उसके साथ फरार हो गई।
जिले के खुखुंदु थाना क्षेत्र में यह मामला लेकर पति थाने पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई। पति ने पुलिस को बताया कि वह चाय बेचकर अपना गुजारा करता है। इसी साल मई महीने में सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धूमधाम से उसकी शादी हुई थी। नई दुल्हन को घर लेकर आया तो लगा कि परिवार खुशियों से भर जाएगा लेकिन कुछ समय बाद ही पता चला कि उसका तो पहले से ही किसी और के साथ अफेयर चल रहा था। शादी के बाद उसकी पत्नी उसके मोबाइल के जरिए उस लड़के से बात करने लगी। पहले तो पति को लगा कि शायद वह अपने मायके में किसी से बात कर रही होगी लेकिन बाद में शक होने पर उसने उसे पकड़ लिया। पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी को फोन पर ही काफी समझाया। पत्नी को भी समझाने की कोशिश की लेकिन इसके बाद भी दोनों की बातचीत का सिलसिला चलता रहा।
शनिवार की रात एक बार फिर उसने अपनी पत्नी को प्रेमी से बात करते देखा तो ससुरालवालों से शिकायत की लेकिन बात नहीं बनी। उल्टे रविवार की सुबह उसकी पत्नी घर से फरार हो गई। साथ में सारे जेवर और 45 हजार रुपये कैश लेकर चली गई। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने प्रेमी को बुलाया और उसी के साथ फरार हो गई। उसने पुलिस से पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पति का कहना है कि उसने शादी में कर्ज लिया था जिसे भरने के लिए वह रोज अपनी कमाई में से 1000-1200 रुपए पत्नी को देता था। पत्नी वे रुंपए भी लेकर चली गई है।इस बारे में पुलिस का कहना है कि नवविवाहिता और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।
