रतलाम: 21 अप्रैल (ए)।) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल है जिसकी शादी इस महीने के अंत में होने वाली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सैलाना थाने के प्रधान आरक्षक निरंजन त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना रविवार रात जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हरसोला के पास हुई।